चाहे लाख मुसीबत आए पर मुझको विश्वास है

चाहे लाख मुसीबत आए पर मुझको विश्वास है


चाहे लाख मुसीबत आए,
पर मुझको विश्वास है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।

एक भरोसा है मुझको,
श्याम ही साथ निभाएँगे।
अपने भक्तों के ऊपर,
बाबा प्यार लुटाएँगे।
करके देखो इनसे यारी,
हाथों में ले हाथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।

इनके एक इशारे से,
नैया मेरी चलती है।
इनकी रोटी के टुकड़ों में,
सारी दुनिया पलती है।
आज फिक्र ना कल हो मुझको,
मालिक मेरे साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।

‘सुरेश राजस्थानी’ तो,
सेवा तेरी पाया है।
सच कहता हूँ श्याम धणी,
ये सब तेरी माया है।
‘रामकुमार’ पे करना हरपल,
खुशियों की बरसात है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।

चाहे लाख मुसीबत आए,
पर मुझको विश्वास है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।


चाहे लाख मुसीबत आये पर मुझको विश्वास है - Ram Kumar Lakkha - Shyam Baba Bhajan ‪@SaawariyaMusic‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post