मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे

दुनिया में अकेला हूँ,
नहीं कोई साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूँ।।

मैं और कहाँ जाऊँ,
मेरा कोई ठिकाना नहीं,
मैं टूट ही जाऊँगा,
मुझे तुम ठुकराना नहीं,
बस इतनी कृपा करना,
तू दिल में रहना मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूँ।।

जग की खाऊँ ठोकर,
क्या मैं अच्छा लगता,
अब तू ही बता मुझको,
क्या कुछ तेरा नहीं लगता,
होगी बदनामी तेरी,
जो तू नहीं साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूँ।।

मेरे श्याम, तेरी महिमा,
सारे जग ने जानी है,
हारे के सहारे हो,
ये सबने मानी है,
कहता श्याम का पागल अजय,
आशु चरणों में तेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूँ।।

दुनिया में अकेला हूँ,
नहीं कोई साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूँ।।


New Khatu Shyam Bhajan ||Bharosa || भरोसा खाटू श्याम जी के सुपर हिट भजन || Superhit New Bhajan ||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post