कोरोना वायरस दूर रहें सोशल मीडिया अफ़वाहों से
कोरोना वायरस महामारी जिसने पूरी दुनियाँ को अपनी चपेट में ले लिया है के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली हुई हैं। इन अफवाहों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन अफवाहों के सबंध में स्पष्ट किया है की ऐसी सभी मिथकों से दूर रहना चाहिए।
क्या सांस रोकने से कोरोना वायरस (कोविड-19 ) का पता लगाया जा सकता है
नहीं, साँस रोकने / रोकने के समय का वायरस संक्रमण की जाँच से कोई लेना देना नहीं है। यदि ऐसा ही होता तो सरकारें क्यों महँगे उपकरण बनाती जो कोरोना के संक्रमण का पता लगा सके। साँस रोकने की क्षमता का कोरोना वायरस के होने/नहीं होने से कोई सबंध नहीं। १० सेकण्ड्स से ज्यादा साँस रोकने का फाइब्रोसिस कोई स्टैण्डर्ड टेस्ट नहीं है। सामान्य व्यक्ति साँस रोक सकता है या नहीं इसके आधार पर कोरोना की पुष्टि करना सत्य नहीं है।
क्या एंटीबायोटिक्स कोरोना समाप्त हो जाता है ? नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ कोरोना वायरस के ऊपर एंटीबायोटिक्स का कोई असर नहीं होता है और एंटीबायोटिक्स केवल बेक्टेरियल इन्फेक्शन्स पर ही काम करते हैं, कोरोना वायरस पर नहीं।
क्या सांस रोकने से कोरोना वायरस (कोविड-19 ) का पता लगाया जा सकता है
नहीं, साँस रोकने / रोकने के समय का वायरस संक्रमण की जाँच से कोई लेना देना नहीं है। यदि ऐसा ही होता तो सरकारें क्यों महँगे उपकरण बनाती जो कोरोना के संक्रमण का पता लगा सके। साँस रोकने की क्षमता का कोरोना वायरस के होने/नहीं होने से कोई सबंध नहीं। १० सेकण्ड्स से ज्यादा साँस रोकने का फाइब्रोसिस कोई स्टैण्डर्ड टेस्ट नहीं है। सामान्य व्यक्ति साँस रोक सकता है या नहीं इसके आधार पर कोरोना की पुष्टि करना सत्य नहीं है।
क्या एंटीबायोटिक्स कोरोना समाप्त हो जाता है ? नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ कोरोना वायरस के ऊपर एंटीबायोटिक्स का कोई असर नहीं होता है और एंटीबायोटिक्स केवल बेक्टेरियल इन्फेक्शन्स पर ही काम करते हैं, कोरोना वायरस पर नहीं।
Can We Stop Corona Virus with Drinking Water every 15 minutes ज्यादा पानी पीने से कोरोना समाप्त हो जाता है ?
पानी पीना / समुचित पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदाई होता है लेकिन यह कहना की ज्यादा पानी पीना, बार बार पानी पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर किया जा सकता है या फिर इससे बचा जा सकता है सत्य नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जरुरी है की आप विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, यथा मुंह पर मास्क का उपयोग, हाथों में ग्लव्स और स्वंय को एकांत में रखना आदि। कोरोना वायरस के बचाव के लिए अधिक पानी पीना या हर आधे घंटे बाद पानी पीने के सबंध में अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, इसलिए पानी पियें लेकिन पानी पीकर निश्चिंत हो जाना की कोई वायरस मुझे लगेगा ही नहीं, यह मिथक है, जिससे दूर रहना चाहिए।- पतंजलि त्रिकटु चूर्ण के फायदे Patanjali Trikatu Churna Benefits Patanjali Trikatu Churn Ke Fayade Hindi
- कोरोना स्कैम से बचें Be aware Corona virus Scam
- क्या लहसुन खाने से कोरोना से बचाव होता है Can Eating Garlic Stop Corona Virus
- गिलोय के पत्तों से मुंह के संक्रमण को दूर करें Remove mouth infection with Giloy leaves
- पतंजलि खदिरादि वटी के फायदे और उपयोग What is Patanjali Khadiradi Vati Patanjali Khadiradi Vati Benefits and Usages Composition
क्या घर में सेनेटाइजर बना कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं ?
घर में सेनेटाइजर को बना कर हम कोरोना के संक्रमण को कम नहीं कर सकते हैं। कोरोना वायरस के लिए स्टैण्डर्ड सेनेटाइजर का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसमे कम से कम ६० प्रतिशत अल्कोहल का होना चाहिए। घर पर बनाये गए सेनेटाइजर मानकों के अनुरूप नहीं होते हैं इसलिए निर्धारित मापदंड के हैंड सेनेटाइजर का ही इस्तेमाल करें और खुद ही सेनेटाइजर बनाने की जुगत से दूर रहें। यदि किसी कारण से हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो साबुन से अच्छे से हाथ धोएं- अधिक जानें : कैसे धोएं अपने हाथ साबुन से।
क्या लहसुन खाने से कोरोना से बचाव होता है ?
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लहसुन खाना संक्रमण से स्वंय के बचाव और रोकथाम का कोई मान्य उपाय नहीं है। लहसुन खाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है और यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है लेकिन मात्र लहसुन खाने से कोरोना का खतरा कम हो जाता है, उचित नहीं है। वर्तमान में सबसे अच्छा उपाय यही है की आप, हम सभी घर पर ही रहें और वायरस से स्वंय को बचाएं।- अधिक जानें : कोरोना वायरस अफवाहें
What is the Treatment for Corona Virus फिर क्या है कोरोना का ईलाज ?
कोरोना वायरस (कोविड-19 ) का इलाज ढूंढ़ने में विश्व के सभी वैज्ञानिक लगे हुए हैं और शीघ्र ही इस क्षेत्र में सफलता मिल जायेगी क्योंकि सभी डॉक्टर्स एक जुट होकर एक ही विषय पर काम कर रहें है। लेकिन जब तक इसकी कोई दवा नहीं बनती है इसकी रोकथाम और बचाव ही इसे फैलने से रोकने का एक मात्र तरीका है। सोशल डिस्टेंस रखें, एक दूसरे से दूर से मिलें, जहां तक सम्भव हो अपने घर पर ही रहें। हाथों की साफ़ सफाई करें, मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें और इस रोग के संक्रमण को कम करने में स्वंय का योगदान दें।- कोरोना वायरस : कोरोना और आयुर्वेदा
Corona Virus का quick test क्या साँस रोकना है? (BBC Hindi)
कोरोना वायरस से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां चल रही हैं. इस वायरस को खत्म करने के लिए कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. जानिए इन दावों और मिथकों की सच्चाई. (वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान/ दीपक जसरोटिया)
कोरोना वायरस : अपने हाथों की करें समुचित सफाई
कोरोना वायरस : अफवाहों और मिथ से रहें दूर
कोरोना वायरस : कैसे करें स्वंय का बचाव कोरोना से
कोरोना वायरस : कोरोना और आयुर्वेदा
कोरोना वायरस : अफवाहों और मिथ से रहें दूर
कोरोना वायरस : कैसे करें स्वंय का बचाव कोरोना से
कोरोना वायरस : कोरोना और आयुर्वेदा
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं इस ब्लॉग पर रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियों और टिप्स यथा आयुर्वेद, हेल्थ, स्वास्थ्य टिप्स, पतंजलि आयुर्वेद, झंडू, डाबर, बैद्यनाथ, स्किन केयर आदि ओषधियों पर लेख लिखती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |