बरसो से छुपी जो इस दिल में वो बात मुझे भी कहने दो
बरसो से छुपी जो इस दिल में वो बात मुझे भी कहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में
वो बात मुझे भी कहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
डूब रहा था भवसागर में
हाथ पकड़ के तुमने बचाया
अब श्याम नाम की गंगा में
मन बहता है तो बहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
सपनों में जो घर थे बनाए
आँख खुली तो कुछ भी नहीं था
ऐसे महलों का क्या मतलब
ये ढहते हैं तो ढहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
हाथ छुड़ाकर दूर गए जो
अब उनसे उम्मीद करूँ क्या
पग पग मेरे जो साथ रहा
उस श्याम की बाँहें गहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
बरसों से छुपी जो इस दिल में
वो बात मुझे भी कहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
वो बात मुझे भी कहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
डूब रहा था भवसागर में
हाथ पकड़ के तुमने बचाया
अब श्याम नाम की गंगा में
मन बहता है तो बहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
सपनों में जो घर थे बनाए
आँख खुली तो कुछ भी नहीं था
ऐसे महलों का क्या मतलब
ये ढहते हैं तो ढहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
हाथ छुड़ाकर दूर गए जो
अब उनसे उम्मीद करूँ क्या
पग पग मेरे जो साथ रहा
उस श्याम की बाँहें गहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
बरसों से छुपी जो इस दिल में
वो बात मुझे भी कहने दो
सब देख लिए सुख दुनिया के
अब चरणों की छाँव में रहने दो
बरसों से छुपी जो इस दिल में।
बरसों से छुपी दिल की बात - New Shyam Bhajan - Panna lakha Gil - Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
