शादी है मेरे भोलेनाथ की शिव भजन

शादी है मेरे भोलेनाथ की शिव भजन

शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।

शिव शंकर मेरा भोला भाला है,
इनके गले में सर्प माला है,
जटा से बहती गंगा धारा है,
तन पे शोभे इनके मृगछाला है,
महिमा महान प्रभु आपकी,
शादी है मेरे भोलेनाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।

नंदी पर बैठे सज के भोले जी,
संग में सब भूत-पिशाच भी डोले जी,
ब्रह्मा, विष्णु देखो, सब देव आए,
शिव भक्त झूमे, नाचे और गाए,
लाइन लगी है बिच्छू-सांप की,
शादी है आज मेरे नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।

भस्म भभूत लिपटा शिव के तन,
ऊपर से चंचल शिव शंकर का मन,
जैसे बजाएं डमरू डम डम डम,
करने लगे सब शिवगण बम बम बम,
चर्चा है शिव-गौरा के नाम की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।


शादी है मेरे भोलेनाथ की | Shiv Parvati Vivah Bhajan |Bholenath Ki Shadi | Mahashivratri Special 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post