बाबा मेरी किस्मत बुलंद कर दे भजन
बाबा मेरी किस्मत बुलंद कर दे भजन
बाबा, मेरी किस्मत
बुलंद कर दे,
बुलंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे,
हाज़िरी न छूटे,
अनुबंध कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
यूं तो तेरे खाटू नगर में,
हर रात ग्यारस की रात है,
क्या फागुन, क्या सावन वहां पर,
कृपा बरसती दिन-रात है,
मुझ पे भी कृपा तेरी,
चंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
नाज़ है मुझको किस्मत पे मेरी,
मैंने तुम्हारा दर पा लिया,
सेवा-पूजा कुछ भी न जानूं,
तूने तो फिर भी अपना लिया,
दर-दर भटकाना,
अब तो बंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
धन-दौलत की परवाह नहीं है,
अपनी मुलाकात होती रहे,
जब तक सांस चले मेरे घर में,
बाबा, तुम्हारी ज्योति रहे,
‘अम्बरीष’ मांगे,
भक्तों को आनंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
बाबा, मेरी किस्मत
बुलंद कर दे,
बुलंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे,
हाज़िरी न छूटे,
अनुबंध कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
बुलंद कर दे,
बुलंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे,
हाज़िरी न छूटे,
अनुबंध कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
यूं तो तेरे खाटू नगर में,
हर रात ग्यारस की रात है,
क्या फागुन, क्या सावन वहां पर,
कृपा बरसती दिन-रात है,
मुझ पे भी कृपा तेरी,
चंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
नाज़ है मुझको किस्मत पे मेरी,
मैंने तुम्हारा दर पा लिया,
सेवा-पूजा कुछ भी न जानूं,
तूने तो फिर भी अपना लिया,
दर-दर भटकाना,
अब तो बंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
धन-दौलत की परवाह नहीं है,
अपनी मुलाकात होती रहे,
जब तक सांस चले मेरे घर में,
बाबा, तुम्हारी ज्योति रहे,
‘अम्बरीष’ मांगे,
भक्तों को आनंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
बाबा, मेरी किस्मत
बुलंद कर दे,
बुलंद कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे,
हाज़िरी न छूटे,
अनुबंध कर दे,
हर ग्यारस पे मिलने का
प्रबंध कर दे।।
Baba meri kismat buland GyarasSpecialBhajan EkadashiKhatuShyamBhajan #9327754497 #AmbrishKumarMumbai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
