तू जितनी भी चाहे दौलत कमा ले
तू जितनी भी चाहे दौलत कमा ले
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
बचपन में जिसने
चलना सिखाया,
पढ़ा के, लिखा के
है काबिल बनाया,
पढ़ा के, लिखा के
है काबिल बनाया,
वो बूढ़े हुए जो,
अकेले हुए वो,
उन्हें साथ रखने का
तेरा मन नहीं है,
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
जन्म से तुझे जो,
मां ने है पाला,
बड़ा होके उसका तू
छीने निवाला,
बड़ा होके उसका तू
छीने निवाला,
रखा कोख में था
नौ माह जिसने,
उसी मां को रखने का
तेरा मन नहीं है,
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
बचपन में जिसने
चलना सिखाया,
पढ़ा के, लिखा के
है काबिल बनाया,
पढ़ा के, लिखा के
है काबिल बनाया,
वो बूढ़े हुए जो,
अकेले हुए वो,
उन्हें साथ रखने का
तेरा मन नहीं है,
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
जन्म से तुझे जो,
मां ने है पाला,
बड़ा होके उसका तू
छीने निवाला,
बड़ा होके उसका तू
छीने निवाला,
रखा कोख में था
नौ माह जिसने,
उसी मां को रखने का
तेरा मन नहीं है,
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
तू जितनी भी चाहे,
दौलत कमा ले,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है,
मां-बाप से बढ़कर,
कोई धन नहीं है।।
नितिन श्रीवास्तव भजन | नॉनस्टॉप माता पिता भजन | निर्गुण भजन ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
