भजन के बिना तूने ये जीवन गंवाया
भजन के बिना तूने ये जीवन गंवाया
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया,
कभी ये ना सोचा कि,
इस जग में आकर,
क्या तूने खोया,
क्या तूने पाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
जिसने दी ज़िंदगी,
उसने सब कुछ दिया,
भूलकर ना कभी,
नाम उसका लिया,
हरि नाम के बिन,
नahi कोई दूजा,
हरि नाम के बिन,
नahi कोई दूजा,
तेरा साथ छोड़ेगा,
तेरा ही साया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
मोह~माया के बंधन,
में है तू फंसा,
ना कभी सोचता,
क्या बुरा क्या भला,
सभी जानता है,
मगर जानकर भी,
सभी जानता है,
मगर जानकर भी,
कि अमृत समझकर,
जहर तूने खाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया,
कभी ये ना सोचा कि,
इस जग में आकर,
क्या तूने खोया,
क्या तूने पाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
ये जीवन गंवाया,
कभी ये ना सोचा कि,
इस जग में आकर,
क्या तूने खोया,
क्या तूने पाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
जिसने दी ज़िंदगी,
उसने सब कुछ दिया,
भूलकर ना कभी,
नाम उसका लिया,
हरि नाम के बिन,
नahi कोई दूजा,
हरि नाम के बिन,
नahi कोई दूजा,
तेरा साथ छोड़ेगा,
तेरा ही साया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
मोह~माया के बंधन,
में है तू फंसा,
ना कभी सोचता,
क्या बुरा क्या भला,
सभी जानता है,
मगर जानकर भी,
सभी जानता है,
मगर जानकर भी,
कि अमृत समझकर,
जहर तूने खाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया,
कभी ये ना सोचा कि,
इस जग में आकर,
क्या तूने खोया,
क्या तूने पाया,
भजन के बिना तूने,
ये जीवन गंवाया।।
वो जब याद आए बहुत याद आये - फिल्मी तर्ज बिल्कुल नया भजन | SURSANGAM HARMONIUM #mukesh_kumar_meena_bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
