मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ
मेरी अखियां प्यासी है आके दरश दिखा जाओ
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
अपनों ने मुझे बाबा,
हर पल ठुकराया है,
जब पड़ी मुसीबत में,
कोई काम ना आया है,
हारे के सहारे तुम,
मेरा साथ निभा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
तूफां में है कश्ती,
बड़ी दूर किनारा है,
मुझको है तेरी आस,
मुझे तेरा सहारा है,
माझी बनकर बाबा,
मुझे पार लगा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
विश्वास जो तुम पर है,
इसे टूटने ना देना,
जब तक मेरे तन में हैं प्राण,
दर छूटने ना देना,
साक्षी है शरण तेरी,
संताप मिटा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
अपनों ने मुझे बाबा,
हर पल ठुकराया है,
जब पड़ी मुसीबत में,
कोई काम ना आया है,
हारे के सहारे तुम,
मेरा साथ निभा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
तूफां में है कश्ती,
बड़ी दूर किनारा है,
मुझको है तेरी आस,
मुझे तेरा सहारा है,
माझी बनकर बाबा,
मुझे पार लगा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
विश्वास जो तुम पर है,
इसे टूटने ना देना,
जब तक मेरे तन में हैं प्राण,
दर छूटने ना देना,
साक्षी है शरण तेरी,
संताप मिटा जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ,
मेरी अखियां प्यासी हैं,
आके दरश दिखा जाओ,
रो-रो के पुकारूं तुझे,
एक बार तो आ जाओ।।
Meri Akhiyan Pyaasi Hai || Sagar Singhal || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
