मेरे कान्हा साथ निभाना भजन
मेरे कान्हा साथ निभाना भजन
और नहीं कुछ तुमसे कहना,
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
तू दाता, मैं तेरी पुजारन,
तेरे दर की मैं हूँ भिखारन,
बनना चाहूं मीरा सी जोगन,
बनना चाहूं मीरा सी जोगन,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
हारे का हो तुम तो सहारा,
तुमसे चलता सबका गुजारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
कुछ देखूं प्रभु, तुमको देखूं,
छोड़ के मैं सब, तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
और न देखे कान्हा कुछ ये नैना,
और न देखे कान्हा कुछ ये नैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
और नहीं कुछ तुमसे कहना,
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
तू दाता, मैं तेरी पुजारन,
तेरे दर की मैं हूँ भिखारन,
बनना चाहूं मीरा सी जोगन,
बनना चाहूं मीरा सी जोगन,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
पूरी कर दो मेरी तमन्ना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
हारे का हो तुम तो सहारा,
तुमसे चलता सबका गुजारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
दिल से मैंने तुमको पुकारा,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
तुमसे मेरे दिन और रैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
कुछ देखूं प्रभु, तुमको देखूं,
छोड़ के मैं सब, तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
जब देखूं तब तुमको देखूं,
और न देखे कान्हा कुछ ये नैना,
और न देखे कान्हा कुछ ये नैना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
और नहीं कुछ तुमसे कहना,
सेवा में तेरे मुझको रहना,
मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मेरे कान्हा साथ निभाना,
मेरे कान्हा साथ निभाना।
मेरे कान्हा साथ निभाना | Shree Krishna Bhajan | Lord Krishna Bhajan | Kanha Ji Ke Bhajan | Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
