खाटू का राजा आया मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी
खाटू का राजा आया मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी
खाटू का राजा आया,
राजा महाराजा आया,
नीले पे चढ़के आया हो,
दर्शन दिखाने आया,
भक्तों के मन को भाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
हारे का ये है सहारा,
जाने ये जग है सारा,
जो हारा सारे जग से,
उसको दिया सहारा,
दीवाना मैं दीवाना,
बाबा का मैं दीवाना,
मेरा है यार बाबा,
मेरा दिलदार बाबा,
मेरा ना कोई अपना,
मेरा है सब कुछ बाबा,
मेरा सब कुछ मेरा बाबा,
मेरा सब कुछ मेरा बाबा,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
खाटू में इनकी नगरीया,
जहाँ बैठा है सांवरिया,
जो जाता इनके दर पे,
लम्बी हो उसकी उमरिया,
मेरी पतवार बाबा,
तू पालनहार बाबा,
है नैया बीच भंवर में,
लगा दो पार बाबा,
‘देवल’ के मन को भाया,
बाबा ने ये लिखवाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
खाटू का राजा आया,
राजा महाराजा आया,
नीले पे चढ़के आया हो,
दर्शन दिखाने आया,
भक्तों के मन को भाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
राजा महाराजा आया,
नीले पे चढ़के आया हो,
दर्शन दिखाने आया,
भक्तों के मन को भाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
हारे का ये है सहारा,
जाने ये जग है सारा,
जो हारा सारे जग से,
उसको दिया सहारा,
दीवाना मैं दीवाना,
बाबा का मैं दीवाना,
मेरा है यार बाबा,
मेरा दिलदार बाबा,
मेरा ना कोई अपना,
मेरा है सब कुछ बाबा,
मेरा सब कुछ मेरा बाबा,
मेरा सब कुछ मेरा बाबा,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
खाटू में इनकी नगरीया,
जहाँ बैठा है सांवरिया,
जो जाता इनके दर पे,
लम्बी हो उसकी उमरिया,
मेरी पतवार बाबा,
तू पालनहार बाबा,
है नैया बीच भंवर में,
लगा दो पार बाबा,
‘देवल’ के मन को भाया,
बाबा ने ये लिखवाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
खाटू का राजा आया,
राजा महाराजा आया,
नीले पे चढ़के आया हो,
दर्शन दिखाने आया,
भक्तों के मन को भाया,
बाबा मेरा घर आया हो,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी,
मेरा बाबा घर आया श्री श्याम जी।।
खाटू का राजा आया | Baba Khatu Shyam Bhajan | Khatu Ka Raja Aaya | Deval KHer | Full HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
