कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई
कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई
कार्तिक की ग्यारस आई,
नई उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
बेशुमार भक्तों ने,
उपकार तेरा देखा,
जो किया है भक्तों से,
वो प्यार तेरा देखा,
मुझे भी है ऐ मेरे श्याम,
तेरी ज़रूरत,
मेरी ज़िंदगी के रथ का,
तू जो सारथी बन जाए,
तेरे हाथ में डोर रहे,
ये मेरी है आरज़ू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
तू हुआ है नहीं जिसका,
नाम लूं मैं किसका,
जिसने तेरा नाम लिया,
तू हो गया है उसका,
कहीं नहीं, कहीं पे भी,
तुमसा ऐ मेरे श्याम,
भगत है जिसके गुण गाए,
बार-बार दर्शन पाए,
तेरा दर ना छूटे श्याम,
बुलाना हर एक साल तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
भक्त तेरे आए हैं,
तुझको दे बधाई,
भेंट तोहफा क्या हम दें,
ओ रे किशन कन्हाई,
यही कहे पन्ना तुझे,
हाथ जोड़कर ऐ श्याम,
सर पे तेरा हाथ रहे,
जीवन भर तेरा साथ रहे,
तेरे दर को बाबा श्याम,
कभी ना मैं भूलूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
कार्तिक की ग्यारस आई,
नई उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
नई उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
बेशुमार भक्तों ने,
उपकार तेरा देखा,
जो किया है भक्तों से,
वो प्यार तेरा देखा,
मुझे भी है ऐ मेरे श्याम,
तेरी ज़रूरत,
मेरी ज़िंदगी के रथ का,
तू जो सारथी बन जाए,
तेरे हाथ में डोर रहे,
ये मेरी है आरज़ू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
तू हुआ है नहीं जिसका,
नाम लूं मैं किसका,
जिसने तेरा नाम लिया,
तू हो गया है उसका,
कहीं नहीं, कहीं पे भी,
तुमसा ऐ मेरे श्याम,
भगत है जिसके गुण गाए,
बार-बार दर्शन पाए,
तेरा दर ना छूटे श्याम,
बुलाना हर एक साल तू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
भक्त तेरे आए हैं,
तुझको दे बधाई,
भेंट तोहफा क्या हम दें,
ओ रे किशन कन्हाई,
यही कहे पन्ना तुझे,
हाथ जोड़कर ऐ श्याम,
सर पे तेरा हाथ रहे,
जीवन भर तेरा साथ रहे,
तेरे दर को बाबा श्याम,
कभी ना मैं भूलूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
कार्तिक की ग्यारस आई,
नई उमंगें है लाई,
तेरे जन्मदिवस पे श्याम,
बधाई तुमको आज दूं,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे श्याम बाबा,
हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
खाटू श्याम जन्मदिन स्पेशल भजन - Happy Birthday To You श्याम बाबा - Lakhbir SIngh Lakkha @SaawariyaMusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
