सबका मालिक एक बंदे साईं भजन

सबका मालिक एक बंदे साईं भजन

सबका मालिक एक बंदे,
सबका मालिक एक है,
साईं का सन्देश बंदे, सबका मालिक एक है,
सबका मालिक एक है।।

घट-घट में है राम समाया, फिर काहे को भटक रहा?
मोह-माया के जाल में फँस कर, क्यों फाँसी पर लटक रहा?
जिस पर कृपा साईंनाथ की, उसके बदले लेख हैं,
सबका मालिक एक है।।

साईं के वचनों में बंदे, ज्ञान की गंगा बहती है,
सच मन से घोटा लगा दो, नैया पार लग जाती है।
साईं राम है, साईं श्याम है, इसके रूप अनेक हैं,
सबका मालिक एक है।।

साईं नाम में ग़ज़ब की शक्ति, हरीश तू कर ले साईं की भक्ति,
साईं है सतगुरु, सबका दाता, साईं की वाणी है सच्ची।
कहे गोपाल हर मजहब झुकता, प्यारे! करे हर एक है,
सबका मालिक एक है।।


सोमवार के दिन जिस साई भक्त ने इस भजन को दिल से सुना उसकी हर इच्छा को पूरा किया है कसम से...

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

#Song Name: Sabka Malik Ek
#Singer - Harish Gurudas
#Album - Sai Bhagya Vidhata

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post