सच की राहों पे तू हमको चला साईं
सच की राहों पे तू हमको चला साईं
सच की राहों पे तू हमको चला साईं,
सच की राहों पे तू सबको चला साईं,
नेकी की समा हर एक दिल में तू ही जला साईं।।
ना सोचे दिल से बुरा, हम सबका कर भला,
दीन-दुखी को गले लगाकर सेवा करे सदा,
तू ही मिटाना सबके संकट और भला साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
दिशा से कोई अब ना भटके, सबको देना सहारा,
रहमत मिले तेरी सबको, सबने तुझे है पुकारा,
ऐसे सुखों से संसार सारा तू ही बना साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
इतनी-सी अरदास साईं, मैं कुछ और न मांगूं,
निर्मल पावन मन हो सबका, साईं ये मैं चाहूं,
श्रद्धा-सबुरी मंत्र सिखाकर कृपा करूं साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
सच की राहों पे तू सबको चला साईं,
नेकी की समा हर एक दिल में तू ही जला साईं।।
ना सोचे दिल से बुरा, हम सबका कर भला,
दीन-दुखी को गले लगाकर सेवा करे सदा,
तू ही मिटाना सबके संकट और भला साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
दिशा से कोई अब ना भटके, सबको देना सहारा,
रहमत मिले तेरी सबको, सबने तुझे है पुकारा,
ऐसे सुखों से संसार सारा तू ही बना साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
इतनी-सी अरदास साईं, मैं कुछ और न मांगूं,
निर्मल पावन मन हो सबका, साईं ये मैं चाहूं,
श्रद्धा-सबुरी मंत्र सिखाकर कृपा करूं साईं,
सच की राहों पे तू हमको चला साईं।।
SACH KI RAAHON PE SAI BHAJAN BY SUSHILA I FULL AUDIO SONG I ART TRACK
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SAI BHAJAN: SACH KI RAAHON PE
SINGER: SUSHILA
MUSIC DIRECTOR: DHANESH RAJ
LYRICIST: DINESH DEEPAK
ALBUM: SACH KI RAAHON PE
MUSIC LABEL: T-SERIES
SINGER: SUSHILA
MUSIC DIRECTOR: DHANESH RAJ
LYRICIST: DINESH DEEPAK
ALBUM: SACH KI RAAHON PE
MUSIC LABEL: T-SERIES
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
