दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि मुहूर्त
दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि मुहूर्त
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अंबर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
बागों का हर फूल तेरे,
गजरे में समाया,
गहरा-गहरा कजरा किसने,
आंखों में लगाया,
नज़र कहीं ना लग जाए,
मैं ले लूं तेरी बलैया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
मोर मुकुट माथे पे तेरे,
हाथों में मुरलिया,
सांवरी सूरत पे दिल,
दीवाना है सांवरिया,
चितवन तेरी जादूगारी,
बांकी अदा निराली,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
एक तो ये श्रृंगार,
ऊपर से तेरी मुस्कान रे,
तेरी इस अदा पे हाय,
दिल मेरा कुर्बान रे,
सौरभ मधुकर श्याम मैं,
तुझ पर जाऊं वारी-वारी,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अंबर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
किसने सजाया,
अंबर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
बागों का हर फूल तेरे,
गजरे में समाया,
गहरा-गहरा कजरा किसने,
आंखों में लगाया,
नज़र कहीं ना लग जाए,
मैं ले लूं तेरी बलैया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
मोर मुकुट माथे पे तेरे,
हाथों में मुरलिया,
सांवरी सूरत पे दिल,
दीवाना है सांवरिया,
चितवन तेरी जादूगारी,
बांकी अदा निराली,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
एक तो ये श्रृंगार,
ऊपर से तेरी मुस्कान रे,
तेरी इस अदा पे हाय,
दिल मेरा कुर्बान रे,
सौरभ मधुकर श्याम मैं,
तुझ पर जाऊं वारी-वारी,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अंबर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार-बार तुझको।।
New Khatu Shyam Bhajan | Mera_Shyam_Sarkar_Bada_Sona | Shyam Bhajan | Saurabh & Keshav Madhukar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
