गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम

गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम

गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी का नाम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।

मैं हूँ दीन, तो सतगुरु दयालु,
कृपा है करते बन के कृपालु,
गुरुवर की सेवा ही,
सबसे है ऊँचा काम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।

सतगुरु में देखूँ मथुरा और काशी,
आत्मा मेरी है सतगुरु की दासी,
गुरु में ही देखे हैं,
मैंने शिव और राम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।

नैनों में बसे गुरु, जय हो जय हो,
दिल कहे गुरु, जय हो जय हो,
गुरु के बिना नहीं,
जग में कहीं आराम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।

कमल कपिल पूरी संत सयाने,
भक्तों के रहते हैं बन के मुहाने,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।

गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी का नाम,
गुरुवर के चरणों में,
मेरा है प्रणाम।।


Guruji Bhajan 2022 l गुरुवर के चरणो मैं l Guruwar Ke Charno Main

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post