जब जब ग़मों ने घेरा और कुछ नज़र ना आया

जब जब ग़मों ने घेरा और कुछ नज़र ना आया

जब जब ग़मों ने घेरा,
और कुछ नज़र ना आया,
मुझे तू याद आया,
मुझे तू याद आया,
जब जब भी खाई ठोकर,
और दिल ये मेरा रोया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

अपना हो या बेगाना,
सबने मुझे रुलाया,
तूने लबों को मेरे,
आकर के है हंसाया,
जब जब तेरा दीवाना,
दुखड़ों को सह ना पाया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

तू प्यार का समंदर,
तुमसा नहीं है दूजा,
मैंने तो तेरी कान्हा,
हरदम करी है पूजा,
जब जब भी दिल में झांका,
तेरा ही अक्स पाया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

कश्ती का मेरी माझी,
तुमको मैं मानता हूं,
तेरे सिवा ना दूजी,
चौखट ही जानता हूं,
इस हर्ष को है समझा,
दुनिया ने जब पराया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।

जब जब ग़मों ने घेरा,
और कुछ नज़र ना आया,
मुझे तू याद आया,
मुझे तू याद आया,
जब जब भी खाई ठोकर,
और दिल ये मेरा रोया,
मुझे तू याद आया,
मेरा श्याम याद आया।।


Jab Jab Gamon Ne Ghera - जब जब ग़मों ने घेरा - Sanjay Pareek Bhajan 2020

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post