कल भी आया है आज भी आएगा भजन

कल भी आया है आज भी आएगा भजन

कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया है,
आज भी आएगा।।

अंधेरे मन में तू,
श्याम की ज्योत जगा,
ढूंढ़ ले इस जग में,
मिले ना कोई सगा,
बनकर तेरा साथी कान्हा,
साथ निभाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया है,
आज भी आएगा।।

समर्पण कर ले तू,
उठाकर हाथों को,
नज़रअंदाज़ करो,
जगत की बातों को,
एक बार हो जाए प्रेम तो,
श्याम ही भाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया है,
आज भी आएगा।।

कहे शिवम, सुन लो,
गौर तुम कर लेना,
नाम-धन से अपनी,
तिजोरी भर लेना,
सोच ज़रा इस धन को,
तुमसे कौन चुराएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया है,
आज भी आएगा।।

कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया है,
आज भी आएगा।।


आज भी आएगा || Aaj Bhi Aayega || Amol Shubham Parashar || Latest Khatu Shyam Bhajan || Shree Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post