सारी दुनिया से हार के मैं तेरे दर पे आया हूँ

सारी दुनिया से हार के मैं तेरे दर पे आया हूँ


सारी दुनिया से हार के
मैं तेरे दर पे आया हूँ।
सुन ले ओ खाटू वाले श्याम
तेरे ही भरोसे आया हूँ।
हारे के हो सहारे श्याम
इसलिए मैं अरदास ले के आया हूँ।

मेरे श्याम बाबा
कर दो कृपा अब
ये दास तुम्हारे दर पे खड़ा है।
लहरों से डरता
दिखे ना किनारा
चारों तरफ है
घना अंधियारा श्याम
चारों तरफ है घना अंधियारा
मेरे श्याम बाबा।

लाखों को तूने
पल में है तारा
मुझे भी तो बाबा तेरा ही सहारा श्याम।
छोड़ दिया है सारा जमाना
तुमको ही बाबा अब रिश्ता निभाना श्याम
मेरे श्याम बाबा।

आंखों में आंसू देखे जो उसने
दौड़ा चला आया लीला पे अपने श्याम
दौड़ा चला आया लीला पे अपने।
ये अर्जी गगन की चरणों में तेरे
कृपा तू रखना जीवन में मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा।


Ardas New Khatu Shyam Bhajan Nakul Gupta Bhajan ll Lyrics Gagan Mittal II New Khatu Shyam Ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post