तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम

तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम

तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी गलियां श्याम, तेरी गलियां,
तेरे सिवा दूजा लब पे न नाम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।

मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोर चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।

मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोरी चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।

नित सुबह शामा बजा के मुरलियां, मुझको बनाया बनवारियां छलियां,
भाये मन को सनेही न काम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।


रोम रोम खिल उठेगा आपका इस भजन को सुनकर - New Krishna Bhajan 2020 || Superhit Krishna Bhajan 2020

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

► Album :- Radha Na Aaye Teri Galiya
► Song :- Radha Na Aaye Teri Galiya
► Singer :- Ravi Shankar Mridul
► Writer :- Rahul Rashik
► Music :- Aarif Raja

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post