तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी गलियां श्याम, तेरी गलियां,
तेरे सिवा दूजा लब पे न नाम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोर चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोरी चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
नित सुबह शामा बजा के मुरलियां, मुझको बनाया बनवारियां छलियां,
भाये मन को सनेही न काम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
तेरी गलियां श्याम, तेरी गलियां,
तेरे सिवा दूजा लब पे न नाम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोर चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी, तुझसे लगा ली मैं दिल चोरी चोरी,
दिन में चैन ना, रतिया आराम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
नित सुबह शामा बजा के मुरलियां, मुझको बनाया बनवारियां छलियां,
भाये मन को सनेही न काम, राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क है श्याम, राधा न आये तेरी गलियां।।
रोम रोम खिल उठेगा आपका इस भजन को सुनकर - New Krishna Bhajan 2020 || Superhit Krishna Bhajan 2020
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album :- Radha Na Aaye Teri Galiya
► Song :- Radha Na Aaye Teri Galiya
► Singer :- Ravi Shankar Mridul
► Writer :- Rahul Rashik
► Music :- Aarif Raja
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
