दर तेरे आया साईं राम जग ने सताया साईं
दर तेरे आया साईं राम जग ने सताया साईं
दर तेरे आया साईं राम, जग ने सताया साईं राम।
शिरडी में तूने कुछ दिए थे वचन,
मुझे क्यों भुलाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
तू है मेरा दाता, सारे जग का विदाता है,
जानता है तू कि तेरा मेरा कैसा नाता है।
तेरा दास हो कर बे-सहरा मैं बना,
मैंने दिल लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
चुप क्यों बैठा साईं, अब तो कुछ बोल दे,
ताले साईं दिल के, अब तू साईं खोल दे।
भक्तों को साईं सिर्फ तेरा आसार,
आस क्यों लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
झगड़ा है तेरा मेरा, तुझे निपटाना है,
सोई है जो किस्मत, साईं आज जगाना है।
तेरा हूँ सिर्फ साईं, तेरा ही रहूँ,
लगन लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।।।
शिरडी में तूने कुछ दिए थे वचन,
मुझे क्यों भुलाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
तू है मेरा दाता, सारे जग का विदाता है,
जानता है तू कि तेरा मेरा कैसा नाता है।
तेरा दास हो कर बे-सहरा मैं बना,
मैंने दिल लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
चुप क्यों बैठा साईं, अब तो कुछ बोल दे,
ताले साईं दिल के, अब तू साईं खोल दे।
भक्तों को साईं सिर्फ तेरा आसार,
आस क्यों लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।
झगड़ा है तेरा मेरा, तुझे निपटाना है,
सोई है जो किस्मत, साईं आज जगाना है।
तेरा हूँ सिर्फ साईं, तेरा ही रहूँ,
लगन लगाया साईं राम,
जग ने सताया साईं राम।।।
जो कोई व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी से परेशान है तो इस भजन को सुन लेना...
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song: Dar Tere Aaya Sai Ram
➤Singer: Vipin Kumar
➤Album: Sai Armaan
➤Singer: Vipin Kumar
➤Album: Sai Armaan
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
