जबसे सांवरे तुमको पाया है भजन
जबसे सांवरे तुमको पाया है भजन
जबसे सांवरे तुमको पाया है,
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
मीरा सा प्रेम, ना कर्मा सा भाव है,
फिर क्यों तेरा प्रभु मुझसे लगाव है,
सीने से लगाकर, प्यार लुटाकर,
अपना मुझे बनाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
बदली है श्याम ने मेरी लकीर वो,
राजा बना दिया दर के फकीर को,
जग है छलावा, श्याम के अलावा,
सबसे ही धोखा खाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
दुनिया की हर खुशी झोली में डाल दी,
माधव ने मुझपे की कृपा कमाल की,
दुख की घड़ी में, ग़म की झड़ी में,
हँसना मुझे सिखाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
जबसे सांवरे तुमको पाया है,
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
मीरा सा प्रेम, ना कर्मा सा भाव है,
फिर क्यों तेरा प्रभु मुझसे लगाव है,
सीने से लगाकर, प्यार लुटाकर,
अपना मुझे बनाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
बदली है श्याम ने मेरी लकीर वो,
राजा बना दिया दर के फकीर को,
जग है छलावा, श्याम के अलावा,
सबसे ही धोखा खाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
दुनिया की हर खुशी झोली में डाल दी,
माधव ने मुझपे की कृपा कमाल की,
दुख की घड़ी में, ग़म की झड़ी में,
हँसना मुझे सिखाया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
जबसे सांवरे तुमको पाया है,
गम का अंधेरा दूर हुआ है,
सुख का सवेरा आया है,
जबसे सांवरे तुमको पाया है।।
जबसे सांवरे तुमको पाया है | Jabse Saanwre Tumko Paya Hai | Ginny Kaur Shyam Bhajan | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
