काहे कन्हैया तुमको तनिक सुध नाही भजन
काहे कन्हैया तुमको तनिक सुध नाही भजन
काहे कन्हैया तुमको,
तनिक सुध ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
तन प्रभु तेरा, मन भी ये तेरा,
मेरा तो कुछ भी ना, दिया सब तेरा,
तेरा तुझे सौंपूं प्रभु जी,
मेरा कुछ ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
आज सफल हुआ जनम हमारा,
सतगुरु का जो मिल गया द्वारा,
गुरु मिले, गोविंद मिल गए,
अब तो फिकर ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
गणिका, गीध, अजामिल तारे,
सदन कसाई के बन गए प्यारे,
‘राजू’ खड़ा दर पर तेरे,
मुझपे नज़र ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
काहे कन्हैया तुमको,
तनिक सुध ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
तनिक सुध ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
तन प्रभु तेरा, मन भी ये तेरा,
मेरा तो कुछ भी ना, दिया सब तेरा,
तेरा तुझे सौंपूं प्रभु जी,
मेरा कुछ ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
आज सफल हुआ जनम हमारा,
सतगुरु का जो मिल गया द्वारा,
गुरु मिले, गोविंद मिल गए,
अब तो फिकर ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
गणिका, गीध, अजामिल तारे,
सदन कसाई के बन गए प्यारे,
‘राजू’ खड़ा दर पर तेरे,
मुझपे नज़र ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
काहे कन्हैया तुमको,
तनिक सुध ना ही,
लाखों पापी तारे,
क्या मेरी बारी ना ही।।
काहे कन्हैया तुमको तनिक सुध नाही लाखों पापी तारे क्या मेरी बारी bhajan singer Raju Bidua 9179117103
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
