जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए

जब श्याम मुस्कुराए,
गोपियों का चित चुराए,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

झम नैनों से बरसे देखो,
प्रेम भरा ये सावन,
प्रेम के रंग में भीग गई मैं,
हो गया तन मन पावन,
मुझपे करुणा दृष्टि रखना,
ऐ मेरे मन मोहन,
श्याम पलकें जब गिराए,
और पलकें जब उठाए,
ऐसी निगाह पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

काली लटें हैं माथे पे इनके,
चंद्र तिलक मन भावे,
अधरों पे है श्याम की मुरली,
सबकी सुध बिसरावे,
मोर मुकुट तेरे शीश पे सोहे,
गल बैजंती माला,
श्याम मुरली मधुर बजाए,
राधा भी दौड़ी आए,
ऐसी वेणु पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

इनके हाथों में मेहंदी सोहे,
पाँव में पैजनिया,
नाक में इनके मोतियाँ बिराजे,
हाथों में कंगनिया,
चाल तेरी मन मोहे सदा,
नैनन में ये बस जाए,
साँसों में तुम समाए,
‘मुस्कान’ महिमा गाए,
मेरे श्याम पे मैं वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

जब श्याम मुस्कुराए,
गोपियों का चित चुराए,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।


Jab Shyam Muskuraye | जब श्याम मुस्कुराये | Muskan Sharma| ऐसी छवि पे वारी जाऊं सदा बिहारी | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post