एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन
एक बार मुख से जो बोल बम कहोगे भजन
मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कांवड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
एक बार चल बाबा धाम,
भोले के चरणों को थाम,
मुँह माँगा वर पाएगा,
पूरे होंगे तेरे काम,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
तू जप ले बम बम जप ले,
हो, तू जप ले बम बम,
जगा ले किस्मत सोई हुई,
सोई हुई, सोई हुई,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
पापों से मुक्ति मिले,
हर एक संकट टले,
बलवान हो आत्मा,
भक्ति से शक्ति मिले,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मस्ती में हो के मगन,
भोले का गाए जा गुण,
फिर तू कहे लख्खा सुन,
पाएगा फिर दर्शन,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कांवड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
तो हरदम प्रभु पास है,
कांवड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
एक बार चल बाबा धाम,
भोले के चरणों को थाम,
मुँह माँगा वर पाएगा,
पूरे होंगे तेरे काम,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
तू जप ले बम बम जप ले,
हो, तू जप ले बम बम,
जगा ले किस्मत सोई हुई,
सोई हुई, सोई हुई,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
पापों से मुक्ति मिले,
हर एक संकट टले,
बलवान हो आत्मा,
भक्ति से शक्ति मिले,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मस्ती में हो के मगन,
भोले का गाए जा गुण,
फिर तू कहे लख्खा सुन,
पाएगा फिर दर्शन,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कांवड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
जिंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
Ek Baar Mukh Se Bole
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
