आओ हम सब मिलकर नववर्ष मनायेंगे

आओ हम सब मिलकर नववर्ष मनायेंगे


आओ हम सब मिलकर,
नववर्ष मनायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

नयी उमंगें हैं,
और नयी तरंगें हैं।
हम छेड़ें बात नयी,
पुरानी भुलायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

जो बुरी आदतें हैं,
हम उनको छोड़ेंगे।
और अच्छी आदतों को,
हँस कर अपनायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

लगा ध्यान रहे सबका,
प्रभुजी के चरणों में।
मोह, माया, लालच को,
कभी न अपनायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

जनवरी में जन-जन को,
हम ये ही कहते हैं।
हम नये वर्ष के संग,
नयी खुशियाँ लायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

बीता जो दिसंबर है,
हुई बात पुरानी वो।
हम अपनी त्रुटियों को,
उसी में भुलायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥

आओ हम सब मिलकर,
नववर्ष मनायेंगे।
श्रीचरणों में प्रभु के,
सब शीश झुकायेंगे॥


नया साल स्पेशल 2023 : आओ हम सब मिलकर नववर्ष मनाएंगे | Chanchal Banjara | Happy New Year | Rathore

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post